Budget 2019: मोदी सरकार के बजट में 'गौ माता' का भी ध्यान, हुए ये खास ऐलान
मोदी सरकार के अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली तो किसानों का भी ध्यान रखा गया. बजट में गायों के लिए भी कई खास ऐलान किए गए हैं. गायों के लिए कामधेनु आयोग का गठन करने की घोषणा की गई है.
चुनावी साल में मध्यम वर्ग और किसानों के साथ-साथ मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में गायों का भी पूरा ध्यान रखा है. शुक्रवार को पेश किए गए अंतरिम बजट में सरकार ने गायों के लिए 'राष्ट्रीय कामधेनु आयोग' के गठन का ऐलान किया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, वर्तमान वर्ष में ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए 750 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा.
पशुपालन से जुड़े हुए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए 2 फीसदी की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया गया. समय से कर्ज चुकाने वाले लोगों को 3 फीसदी की अलग से सब्सिडी दी जाएगी.
बजट में कामधेनु आयोग की घोषणा पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'गौ माता का सनातन संस्कृति व भारतवर्ष से अटूट रिश्ता है. मोदी सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपए से इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु आयोग’ एक अभूतपूर्व कदम है. मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी सरकार का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं.'
2015 के बाद से ही राजनीति में गायों का मुद्दा केंद्र में रहा है. गायों के लिए पहले ही कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान हो चुका है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने गायों के लिए PG (पेइंग गेस्ट) खोलने का ऐलान किया था.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: