Entertainment News: विदेश से Priyanka Chopra ने किया महादान, फैंस से की अपील कहा, '1 डॉलर भी कम नहीं होता'
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी कई संस्थाओं का जिक्र किया है जो कि कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए रोजी-रोटी के संकट को कम करने के लिए काम कर रही हैं. कई रिलीफ फंड्स में योगदान देने की बात कही है.
नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बड़ते संकट से जूझ रही दुनिया की मदद करने के लिए हजारो हाथ सामने आ रहे है. खास लोग से लेकर आम लोग भी इस संकट में मददगार बने हुए हैं. बॉलीवुड इटस्ट्री भी इस संकट की घड़ी में साथ खड़ा है. हाल ही में इंडस्ट्री के कई सितारों ने PM CARES Fund में दान दिया. इसी कड़ी में आगे प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) भी सामने आए हैं. कई सेलेब्स के बाद प्रियंका-निक ने भी कई रिलीफ फंड्स में योगदान देने की बात कही है. प्रियंका ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी कई संस्थाओं का जिक्र किया है जो कि कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए रोजी-रोटी के संकट को कम करने के लिए काम कर रही हैं.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा, 'दुनिया भर के कई लोगों को इस वक्त हमारे सहयोग की जरूरत है. ऐसे में मेरे और निक के लिए यह बात जरुरी थी कि ऐसे संस्थाओं को योगदान दिया जाए जो कम इनकम वाले और बेघर लोगों, डॉक्टरों, भूखे बच्चों और म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जरुरतमंदों को मदद कर रही हैं. इन्हें आपके सहयोग की भी जरूरत है इसलिए हम आपको भी इनके लिए योगदान देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, कोई राशि छोटी नहीं होती फिर वो चाहे एक डॉलर क्यों न हो.'
साथ ही प्रियंका ने उन 6 संस्थानों का जिक्र किया जिनके लिए उन्होंने योगदान दिया है. प्रियंका ने लिखा-मैंने और निक ने इन चैरिटी संस्थानों को डोनेट किया है. प्रियंका ने यूनिसेफ, गूंज, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर, पीएम केयर्स जैसी संस्थाओं में डोनेट किया है. बता दें कि प्रियंका से पहले भारत में अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, करण जौहर, वरुण धवन, भूमि पेडणेकर जैसे कई सितारे डोनेट कर चुके हैं. वहीं अक्षय कुमार ने पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ डोनेट किए हैं.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: