24 घंटे में कोरोना के 227 नए केस सामने आए, रिसर्च के लिए पावर कमेटी बनी: स्वास्थ्य मंत्रालय corona new case
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया अब तक 32 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है.
नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 227 नए केस सामने आए हैं. अब तक 32 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है. कोरोना पर रिसर्च के लिए पावर टीम का गठन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लोगों का समर्थन नहीं मिलने से कोरोना के मामले बढ़े हैं.
लव अग्रवाल ने कहा, "समाज के सभी लोगों का साथ मिलना जरूरी है. लैंड ऑनर्स डॉक्टर्स को मकान खाली करने लिए बोल रहे थे. COVID 19 के लिए कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी कोरोन पर रिसर्च बढ़ाएगी."
अग्रवाल ने बताया, "सरकार चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर काम कर रही है. विदेश मंत्रालय ने कोविड-19 के दौरान भारत में साजो-सामान की स्थिति में सुधार लाने के लिए कोरिया, तुर्की, वियतनाम में आपूर्तिकर्ताओं को चिह्नित किया है."
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ICMR के डॉ. रमन गंगाखेडकर ने बताया कि अब तक 42,788 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया है जिसमें 4,346 सैंपल का टेस्ट सोमवार को किया गया. 123 लैब में टेस्टिंग की जा रही है. 49 प्राइवेट लैब को कोरोन टेस्ट की अनुमति दी गई है. सोमवार को प्राइवेट लैब में 399 मरीजों का टेस्ट किया गया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्या सलिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में 21,000 से ज्यादा राहत शिविर चल रहे हैं जहां 6.6 लाख से ज्यादा लोग आश्रय लिए हुए हैं.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: