उद्धव ठाकरे शक्ति परीक्षण में पास, अब विधानसभा अध्यक्ष पद पर आमने-सामने होगी विकास आघाड़ी और बीजेपी victory in maharashtra
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए कांग्रेस ने नाना पटोले को उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने इस पद के लिए किसन कथोरे को प्रत्याशी बनाया है.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पद के लिए कांग्रेस ने अपने विधायक नाना पटोले को ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि बीजेपी ने किसन कथोरे को प्रत्याशी बनाया है. अध्यक्ष पद के लिये चुनाव कल (रविवार) होगा. इससे पहले शनिवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण में पास हो गई.
वोटिंग के दौरान 105 विधायकों वाली पार्टी बीजेपी ने वॉकआउट किया. बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस ‘‘अवैध तरीके’’ से मंत्रियों ने शपथ ली और सदन का सत्र बुलाया गया, उसके खिलाफ वॉकआउट किया गया.
288 सदस्यीय विधानसभा में 169 विधायकों ने ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ के पक्ष में वोट किया. चार विधायक इस दौरान अनुपस्थित रहे. इन विधायकों में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से दो विधायक, माकपा के एक विधायक और उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का एक विधायक शामिल हैं.
कांग्रेस को जीत की उम्मीद
कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा, ‘‘नाना पटोले स्पीकर के चुनाव में हमारे उम्मीदवार हैं.’’ पटोले विदर्भ के सकोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रदेश बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि ठाणे जिला स्थित मुरबाद से पार्टी के विधायक कथोरे उसके उम्मीदवार होंगे. पटोले ने निर्विरोध चुने जाने की आशा जताई है.
कांग्रेस नेता ने संवाददातओं से कहा, ‘‘उनके (बीजेपी के) पास लोकतंत्र में (उम्मीदवार उतारने का) अधिकार है. लेकिन महाराष्ट्र में यह परंपरा है कि स्पीकर का चुनाव निर्विरोध होता है. हमें उम्मीद है कि यह परंपरा जारी रहेगी.’’ पटोले और कथोरे, दोनों ही चौथी बार विधायक चुने गये हैं.
उल्लेखनीय है कि पटोले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गये थे और उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि, पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेदों के बाद दिसंबर 2017 में भगवा पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस में लौट आये.
कथोरे 2002 में ठाणे जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. वह 2004 में ठाणे जिले के अंबरनाथ से पहली बार एनसीपी के टिकट पर विधायक बने थे. उन्होंने मुरबाद सीट से 2009,2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने 2014 और 2019 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था.
गौरतलब है कि एनसीपी विधायक दिलीप वाल्से पाटिल शुक्रवार को विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किये गये. उन्हें बीजेपी विधायक कालिदार कोलांबकर की जगह नियुक्त किया गया, जिन्हें इस हफ्ते की शुरूआत में इस पर नियुक्त किया गया था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्हें ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ गठबंधन का नेता चुना गया था.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: