Header Ads

ताज़ा खबर
recent

'कोरोना से जंग में सबसे प्रभावशाली नेता PM मोदी, ट्रंप भी पिछड़े' PM Narendra Modi become most famous leader




'कोरोना से जंग में सबसे प्रभावशाली नेता PM मोदी, ट्रंप भी पिछड़े'


कोरोना वायरस से लड़ाई में भारत सरकार द्वारा लिए फैसलों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. इस जानलेवा वायरस को नियंत्रित करने में पीएम मोदी को दुनिया का सबसे प्रभावशाली नेता माना गया है. देश में महामारी पर लगाम कसने के लिए पीएम मोदी के फैसलों को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है.

 अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कन्सल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के मुताबिक, पीएम मोदी कोरोना से जंग के दौरान दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं.
अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कन्सल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के मुताबिक, पीएम मोदी कोरोना से जंग के दौरान दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं.


 अमेरिका में 1 जनवरी से 14 अप्रैल तक किए गए एक सर्वे में पीएम मोदी 68 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर रहे हैं. साल की शुरुआत में पीएम मोदी 62 प्वॉइंट्स के साथ पीछे थे.



इस लिस्ट में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे काफी पीछे हैं. लिस्ट में ट्रंप माइनस 3 प्वॉइंट के साथ आठवें स्थान पर हैं. जबकि शिजों आबे लिस्ट में माइनस 33 प्वॉइंट के साथ दसवें पायदान पर हैं.



कैसे हुआ सर्वे?
करीब साढ़े चार महीनों तक अमेरिका में हुए इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि कोरोना की रोकथाम को लेकर वे कौन से देश या उसके नेता को सबसे प्रभावशाली मानते हैं.

 इसके बाद लोगों को जवाब के आधार पर दुनियाभर के दिग्गज नेताओं को प्वॉइंट्स दिए गए, जिसमें पीएम मोदी बाजी मार गए. पीएम मोदी द्वारा सही वक्त पर लिए गए फैसलों को आज पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है.


किस वजह से पीएम मोदी आए अव्वल?
पूरी दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ता देख पीएम मोदी ने 25 मार्च से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. देश में इस संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने बाद में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया.


इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को संयम बरतने और सुरक्षा के सभी तरीकों को अपनाने का आग्रह भी किया. यही कारण है कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम है.



 पीएम मोदी लॉकडाउन के दौरान देशवासियों के लिए सभी जरूरी चीजों की उपलब्धता को लेकर भी काफी सक्रिय दिखाई दिए. सोशल मीडिया के माध्यम से भी वह आए दिन लोगों को सुरक्षा और बचाव के तरीकों के बारे में बता रहे हैं.

 पीएम मोदी से पीछे छूटे ये दिग्गज राजनेता
1. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री, भारत) (68 प्वॉइंट्स)

2. लोपेज ओब्रोडोर (राष्ट्रपति, मैक्सिको) (36 प्वॉइंट्स)

3. बोरिस जॉनसन (प्रधानमंत्री, इंग्लैंड) (35 प्वॉइंट्स)

4. स्कॉट मारिसन ( प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रेलिया) (26 प्वॉइंट्स)

5. जस्टिन ट्रूडो (प्रधानमंत्री, कनाडा) (21 प्वॉइट्स)



6. एंजेला मर्केल (चांसलर, जर्मनी) (16 प्वॉइंट्स)

7. जायर बोल्सोनारो (प्रधानमंत्री, ब्राजील) (8 प्वॉइंट्स)

8. डोनाल्ड ट्रंप (राष्ट्रपति, अमेरिका) (-3 प्वॉइंट्स)

9. इम्यानुएल मैक्रों ( राष्ट्रपति, फ्रांस) (-21 प्वॉइंट्स)

10. शिंजो आबे (प्रधानमंत्री, जापान) (-33 प्वॉइंट्स)



jashodaben
narendra modi ka whatsapp number
narendra modi biography
exam warriors
narendra modi books
http www narendramodi 2cin sadasytaparv2019
narendra modi education
pm narendra modi movie
essay on narendra modi in 100 words
+91-11-23012312
pm modi ji ka phone number chahiye
narendra modi video status
narendra modi whatsapp group join
amit shah instagram
rahul gandhi instagram
narendra modi instagram followers
narendra modi facebook
amit shah tweet
narendra modi full photo
what did modi do for the country
who is our chief minister
qualification of amit shah
who is our president of india
write to pm
chief minister of india
who is the president of india
who is the prime minister of america
who is the home minister of india
who is the vice president of india
www narendramodi in membership
prime minister narendra modi
narendra modi office address
narendra modi png
narendra modi wife
narendra modi biography
narendra modi twitter
narendra modi education
narendra modi live
narendra modi age
narendra modi books
narendra modi email id

1 comment:

Powered by Blogger.