Header Ads

ताज़ा खबर
recent

हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्‍यमंत्री बने जयराम ठाकुर, 11 मंत्रियों के साथ ली शपथ himachal pradesh new chief minister jai ram thakur



जयराम के बाद उनके मं‍त्रिमंडल में महेंद्र सिंह, किशन कपूर, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी, रामलाल मारकण्‍डा, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह ,गोविंद सिंह, डॉ. राजीव सहजल भी मंत्री पद की शपथ ली.


जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक रिज मैदान में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. जयराम के साथ ही उनकेे 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. इनमें महेंद्र सिंह, किशन कपूर, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी, रामलाल मारकण्‍डा, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह, डॉ. राजीव सहजल शामिल हैं. शपथ ग्रहण के दौरान रिज मैदान पर मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. सुरेश भारद्वाज और गोविंद सिंह ने संस्‍कृत में मंत्री पद की शपथ ली.
राज्‍य के इतिहास में यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10.45 बजे हेलीकॉप्‍टर से शिमला पहुंचे थे, जहां खुद जयराम ठाकुर उनकी आगवानी के लिए पहुंचे. पीएम केे अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणीऔर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के अलावा अन्‍य कई मुख्यमंत्री मौजूद रहे. 
Shimla: Union Ministers Nitin Gadkari, Rajnath Singh & UP CM Yogi Adityanath present for soon to begin oath taking ceremony of Himachal Pradesh CM elect ; PM Narendra Modi to arrive shortly

शपथ ग्रहण से पहले जयराम ठाकुर ने कहा कि 'लोगों ने हम पर विश्‍वास जताया है. हम उनकी उम्‍मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे'. इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि 'बहुत खुशी होती अगर पिताजी साथ होते. एक साल पहले वो हमें छोड़कर चले गए. माताजी अस्‍वस्‍थ हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद हैं और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है'.
 set to take oath as the Chief Minister of , today, says "people have shown faith in us, will try to meet their expectations" pic.twitter.com/OdOqThvXK0
Bohot khushi hoti agar pitaji aaj saath hote, ek saal pehle wo humein chhodkar chale gaye. Mataji aswasth hain, par unka aashirwaad hai aur ye mere liye bohot badi baat hai:   pic.twitter.com/dgRHHce9LQ
View image on Twitter

समारोह के लिए रिज मैदान भगवा रंग में रंग गया था. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जयराम ठाकुर के बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए. भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए और रिज, अन्नाडेल हेलीपैड तथा जुब्बार-हट्टी हवाई अड्डा एसपीजी को सुरक्षा घेरे में रखा गया.
समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से ही लोग बड़ी संख्‍या में समारोह स्‍थल पहुंच गए थे. 
 
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
Ridge ground in  all geared up for the swearing in ceremony of CM elect  and others 

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
 to take oath as the Chief Minister of , today; people start gathering at the venue of the swearing-in ceremony in Shimla

अपने शपथ ग्रहण से पहले जयराम ठाकुर ने पार्टी के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो से जरिये सभी को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्‍योता भी दिया था. देखें वीडियो...

A humble invitation from The Hon'ble Chief Minister (H.P.) Sh. Jai Ram Thakur ji to all the people of the state. "Jai Hind, Jai Himachal"

दरअसल, भाजपा ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को शिमला का दौरा किया था और एक रैली को संबोधित किया था. 


डीजीपी सोमेश गोयल ने बताया कि सुरक्षा में करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों के अलावा सादे कपड़े में खुफिया विभाग के लोगों को तैनात किया गया. कई स्थानों पर शार्प शूटरों को तैनात किया गया और अंतरराज्यीय सीमा के प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

No comments:

Powered by Blogger.