Header Ads

ताज़ा खबर
recent

पाकिस्‍तान के कामरान अकमल ने वनडे में बनाया दोहरा शतक, इस दौरान बनाए यह रिकॉर्ड... PAKISTANI CRICKETER HIT DOUBLE CENTURY



पाकिस्‍तान की ओर से खेल चुके विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक जमाने का कारनामा किया है.
इस डबल सेंचुरी की बदौलत वे लिस्‍ट ए मैच में दोहरा शतक जमाने वाले अपने देश के तीसरे बल्‍लेबाज और पहले विकेटकीपर बल्‍लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले पाकिस्‍तान के लिए मो. अली (207) और खालिद लतीफ (204*) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. डिपार्टमेंटल वनडे कप में वॉटल एंड पॉवर डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम (WAPDA) की ओर से इस बल्‍लेबाज ने हैदराबाद के नियाज स्‍टेडियम में 148 गेंदों पर 200 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में चार छक्‍के और 27 चौके शामिल थे. उनके इस योगदान की बदौलत  WAPDA की टीम ने तीन विकेट पर 315 रन बनाते हुए हबीब बैंक के खिलाफ यह मैच जीत लिया.


अपनी इस जोरदार पारी के दौरान कामरान 147 गेंदों पर 200 रन के जादुई आंकड़े तक पहुंचे. हालांकि अगली ही गेंद पर उन्‍हें जोहेब की गेंद पर विकेटकीपर जमाल अनवर ने स्‍टंप आउट कर दिया. लिस्‍ट ए मैच में कामरान दूसरा सबसे तेज शतक जमाने वाले पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज हैं. 147 गेदों पर दोहरा शतक जड़कर वे सचिन तेंदुलकर के साथ 11वां सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने हैं.



35 वर्षीय कामरान ने अपनी पारी के दौरान लिस्‍ट ए के मैच में किसी पाकिस्‍तानी की ओर से लगाए गए सबसे ज्‍यादा चौके (27) लगाए. कामरान इस समय बल्‍लेबाजी में जबर्दस्‍त प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्‍ट्रीय टी20 टूर्नामेंट की आठ पारियों में 432 रन बनाए थे. इसमें देश का सर्वोच्‍च टी20 स्‍कोर (150 रन) शामिल था.  

No comments:

Powered by Blogger.