नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड हिमांश से हुआ ब्रेकअप, फैंस के साथ शेयर किया दिल का दर्द neha kakkad breakup with himansh kohli
नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है जिसका दर्द नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया.
नई दिल्ली : बॉलीवुड की फेमस सिंगर और यू-ट्यूब पर अपने गानों से फैंस का दिल जीतने वाली नेहा कक्कड़ काफी परेशान हैं. प्रोफेशनल लाइफ में खूब नाम कमाने वाली नेहा की पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं चल रही है. नेहा का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया है जिसका दर्द नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया लेकिन कुछ ही देर बाद नेहा ने सारे पोस्ट डिलीट भी कर दिए. नेहा ने एक के बाद एक कई पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाले थे.
नेहा के एक पोस्ट में लिखा कि हां मुझे पता है कि मैं सेलिब्रेटी हूं. मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए लेकिन मैं एक इंसान भी तो हूं. आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं इसलिए अब अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं.

इसी तरह एक पोस्ट में नेहा ने लिखा कि मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग होते हैं. खैर सब कुछ गवां कर होश में अब आए तो क्या किया.

नेहा रियलिटी शो इंडियन आइडल जज कर रही हैं. शो की शूटिंग के दौरान सेट पर जब एक कंटेस्टेंट ने इमोशनल गाना गाया तो नेहा कंट्रोल नहीं कर पाई और फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट करके फैंस के साथ इस बात को साझा भी किया.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के सेट पर सरेआम अपने प्यार को कुबूल किया था. इसके अलावा भी दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट एक-दूसरे की फोटोज से भरे हुए हैं. नेहा काफी इमोशनल लड़की हैं और इसका अंदाजा उन पोस्ट देखकर पता चलता है जिन्हें बाद में नेहा ने डिलीट कर दिया.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: