खगोलीय पिंड के पृथ्वी से टकराने के कारण हमें मिली सोने जैसी महंगी धातु, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
दुनिया में सबसे ज़्यादा सोने की खपत हमारे देश में होती है. हमारे यहां हर कर्मकाण्ड में सोने और अन्य कीमती धातुओं का प्रयोग किया जाता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि हमारी पृथ्वी पर सोने और प्लेटिनम जैसे कीमती पदार्थ कैसे फार्मेशन में आये. तो अब ध्यान से सुन लीजिए. हमारे ग्रह पर यह कीमती पत्थर हमारे यहां पैदा नहीं हुए, बल्कि स्पेस के दूसरे ऑब्जेक्ट्स की दया दृष्टि की वजह से आये हैं.

वैज्ञानिकों ने एक नई खोज में खुलासा किया है कि करीब 450 करोड़ साल पहले विशाल खगोलीय पिंडों ने पृथ्वी, मंगल और चन्द्रमा को जोरदार टक्कर मारी थी. इस टक्कर के दौरान इन पिंडों ने पृथ्वी के साथ-साथ इन ग्रहों पर भी सोने और प्लेटिनम जैसी बहुमूल्य धातुएं पहुंचाईं.

इन भयंकर और विनाशकारी टक्करों की वजह से पृथ्वी अपनी धुरी से 10 डिग्री तक हिल भी गई थी. यह खुलासा टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सानिध्य में वैज्ञानिकों की एक इंटरनेशनल टीम ने यह खुलासा किया है. इस खोज का पता लगाने के लिए कंप्यूटर सिमुलेशन तकनीक का सहारा लिया गया है. इस रिसर्च में पृथ्वी की उत्पत्ति से लेकर उसके शुरुआती 300 मिलियन सालों का अध्ययन किया गया है.

इस रिसर्च को 'late Veneer' सिद्धान्त के नाम से सम्बोधित किया गया है. प्रसिद्ध जियोलॉजिस्ट 'Matthias Willbold' के अनुसार, यह घटना पृथ्वी की 'कोर' पट्टी के निर्माण के बाद हुई थी.

इस सिद्धान्त से एक बात ज़रूर इंट्रेस्टिंग लगी कि स्पेस में होने वाली हर टक्कर हमेशा विनाशकारी और नुकसानदेह ही नहीं होती. कभी-कभी इन टक्करों की वजह से दूरगामी फायदे भी हो जाते हैं.
No comments: