वीडियो डेस्क. अभी हाल ही में शिवसेना सांसद का एयरइंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है, एक मिनट कुछ सेकंड के इस वीडियो में सांसद महोदय एयर इंडिया की महिला प्रबंधन के साद बदसलूकी करते नज़र आ रहे है. जब सांसद ममोदय का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया तो महिला प्रबंधन अधिकारी उनसे कहती है “मर्डर केस हो जायेगा सर” . दवा किया जा रहा है की संसाद महोदय ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को प्लेन से बाहर गिराने की धमकी भी दी थी और जमकर एक 60 वर्षीय एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट भी की है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments: