हैदराबाद: सेक्स रैकेट के आरोप में पकड़ी गईं 2 बॉलीवुड एक्ट्रेस sex raket in hyderabad
पुलिस ने कहा कि पॉश बंजारा हिल्स इलाके के पांच सितारा होटलों में शनिवार रात छापा मारा गया और इन लोगों की गिरफ्तारी की गई.
हैदराबाद में देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें मुंबई की दो अभिनेत्रियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि पॉश बंजारा हिल्स इलाके के पांच सितारा होटलों में शनिवार रात छापा मारा गया और इन लोगों की गिरफ्तारी की गई.
गिरफ्तार लोगों में एक बॉलीवुड अभिनेत्री व दूसरी टेलीविजन अभिनेत्री शामिल हैं. इसके अलावा दो दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है जो ऑनलाइन इस रैकेट को चलाते हैं और ग्राहकों के लिए होटलों में कमरे बुक करते हैं.
पुलिस हालांकि अभिनेत्रियों की पहचान नहीं कर पाई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई की दो लड़कियों को होटलों से गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है.
पंजगुट्टा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एस. रविंदर ने कहा कि पुलिस ने देह व्यापार रैकेट की सूचना पर ताज डेक्कन होटल के कमरों में छापा मारा था. इसके बाद इसी इलाके के एक अन्य होटल से टीवी अभिनेत्री सहित दो अन्य लोग गिरफ्तार किए गए.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: