Header Ads

ताज़ा खबर
recent

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की देशभक्ति पर BJP विधायक ने उठाया सवाल, इटली में क्यों की शादी? virat shadi politics

मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गुना विधायक पन्ना लाल शाक्य ने क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इटली में शादी करने पर उनकी राष्ट्रभक्ति पर ही सवाल उठाया है.


मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गुना विधायक पन्ना लाल शाक्य ने क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इटली में शादी करने पर उनकी राष्ट्रभक्ति पर ही सवाल उठा दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक विधायक पन्ना लाल ने कहा, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भारत में शादी क्यों नहीं की. ऐसी क्या जरूरत थी कि दोनों ने इटली जाकर शादी की.' पन्ना लाल ने आगे कहा, 'उन्हें लाखों लोग चाहते हैं, वे दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, फिर उन्होंने भारत में शादी क्यों नहीं की.'
सोशल मीडिया पर विधायक पन्ना लाल का एक वीडिया भी वायरल हो रहा है. इसमें पन्ना लाल कह रहे हैं कि इस देश में भगवान राम का, कृष्ण जी का, विक्रमादित्य के साथ ही युधिष्ठिर का भी विवाह हुआ है. हमारी आपकी भी यहीं होगी, लेकिन वो विदेश गए शादी के लिए. अरबों रुपए वह यहां से कमाते हैं, शोहरत यहां से कमाते हैं और चले गए विदेश.
कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के एक कार्यक्रम में पन्नालाल शाक्य ने कहा, ‘विराट ने पैसा भारत में कमाया. लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उसको हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली. हिन्दुस्तान इतना अछूत है.’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है. आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे. मगर हममें से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता. (कोहली) उन्होंने पैसा यहां कमाया और विवाह में अरबों रूपये वहां (इटली) खर्च किए. भारत की भूमि की उनके (विराट) लिए कोई मान नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि वह राष्ट्रभक्त नहीं है.’ 
किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ‘यदि आप थोड़ा भी सोचेंगे तो पायेंगे इटली के नाचने वाले यहां (भारत में) करोड़पति-अरबपति बन गये और तुम अपने देश की पूंजी को वहां जाकर ले जा रहे हो. वहां जाकर उनको धन देकर आ रहे हो. ऐसा व्यक्ति हमारा आदर्श नहीं होगा. हमारा आदर्श वह व्यक्ति होगा जो कड़ी मेहनत से धन अर्जित करेगा और देश के प्रति ईमानदार रहेगा.’
BJP MLA Panna Lal
बीजेपी विधायक पन्ना लाल ने विराट-अनुष्का के विदेश में शादी करने पर उठाया सवाल. तस्वीर साभार: ANI
मालूम हो कि क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली के मिलान शहर के एक रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे. इस शादी में घरवाले केवल घरवाले शामिल हुए थे. इससे मीडिया को दूर रखा गया था. विराट और अनुष्का ने 21 दिसंबर को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रिसेप्शन रखा है.
He is loved by millions, he represents India on the world stage, why did he not hold his wedding ceremony in India? This is not 'rashtra bhakti': Panna Lal, Madhya Pradesh BJP MLA
वहीं 26 दिंसबर को मुंबई में भी एक पार्टी का आयोजन किया गया है. इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेट के खिलाड़ी शामिल होंगे और इस कार्ड की तस्वीर भी सामने आ गई है. दोनों के रिसेप्शन का कार्ड काफी सिंपल है और इसमें सिर्फ जरूरी जानकारी ही दी गई है. कार्ड मेहरून कलर का है जिस पर गोल्डन कलर से लिखा गया है. इसमें बड़े-बड़े अक्शरों में रिसेप्शन का दिन लिखा है. 


बता दें, शादी के बाद दोनों अपना हनीमून इटली के रोम में मना रहे हैं. वहीं विराट और अनुष्का ने कुछ वक्त पहले ही अपनी शादी को खास बनाने के लिए वेडिंग प्लानर को थैंक्स कहा था. बता दें, विराट और अनुष्का की शादी की खबर को सुन उनके फैन्स काफी खुश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई दी. वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी अनुष्का को अलग-अलग अंदाज में बधाई दी.

No comments:

Powered by Blogger.