रिलीज के बाद भी नहीं देख पाएंगे 'टाइगर जिंदा है', जानिए क्या है वजह tiger jinda hai
इस शुक्रवार आपको बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड टूटते नजर आ सकते हैं। क्योंकि 22 दिसंबर को सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हो रही है। फिल्म ने अपनी धमाकेदार एंट्री की एक झलक रिलीज से पहले ही दिखा दी है।
फिल्म रिलीज से पहले ही हाउसफुल हो चुकी है। इस बात की जानकारी तरन आदर्श ने ट्वीट कर के दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म की अच्छी शुरुआत हो चुकी है... टाइगर जिंदा है की एडवांस बुकिंग को धमाकेदार शुरुआत मिली है। कई सेंटर पर कई शो हाउसफुल हो चुके हैं। उम्मीद है शुक्रवार की शुरुआत तुफानी होगी।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि टाइगर जिंदा है से बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। बता दें कि इस फिल्म के साथ सलमान खान और कटरीना कैफ दोनों एक साथ वापस आ रहे हैं। दोनों 5 साल बाद किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: