VIDEO: युवराज सिंह ने अपनी 'रोजी भाभी' उर्फ अनुष्का के साथ किया जबरदस्त भांगड़ा yuvraj singh jabardast dance with virat and anushka
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा है, 'साडी रोजी भाभी, अब ऑफिशली.. तुम दोनों को जिंदगी भर का साथ मुबारक.'
नई दिल्ली: विराट और अनुष्का के मुंबई में हुए रिसेप्शन के कई फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं और आपने इन वीडियो में नाचते विराट और अनुष्का को देखा ही होगा. लेकिन अब अनुष्का का युवराज और हरभजन के साथ डांस का एक धमाकेदार वीडियो सामने आया है. इसके साथ ही युवराज सिंह ने अब ऑफिशली अपनी भाभी बन चुकी अनुष्का को 'रोजी भाभी' भी कहा है. युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा है, 'साडी रोजी भाभी, अब ऑफिशली.. तुम दोनों को जिंदगी भर का साथ मुबारक.'
वहीं हरभजन ने भी इस जोड़ी के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है. हरभजन ने लिखा, 'कल रात असली भांगड़ा किया, मजा आ गया छोटे वीर (भाई). रब बहुत खुशियां देवे. विराट अनुष्का रब ने बना दी जोड़ी.'
मंगलवार को मुंबई में हुई इस रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह, विराट और अनुष्का के साथ जबरदस्त भागड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखें 'रोजी भाभी' के साथ युवराज और हरभजन का यह धमाकेदार भांगड़ा.
मुंबई के हाईराइज सेंट रेजिस में चल रही पार्टी में अभिनेता बोमन ईरानी पत्नी के साथ, पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल पत्नी के साथ, क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और मनीष पांडे पहुंच चुके हैं. पार्टी में सबसे पहले विराट कोहली का पूरा परिवार एक साथ पहुंचा. अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ और शाहरुख खान भी इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे. बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का ने इस रिसेप्शन पार्टी में 600 गेस्ट को आमंत्रित किया है. इससे पहले 21 दिसंबर को दिल्ली में हुई रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. दोनों ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी.
बता दें कि मुंबई की रिसेप्शन पार्टी में अनुष्का शर्मा गोल्डन रंग का लहंगा पहने नजर आईं तो विराट कोहली वॉल्वेट कपड़े में बंद गले वाला कोट पहने दिखे. विराट ने नेवी ब्लू रंग की कोट पर क्रीम कलर का टाउजर पहनकर पार्टी में आए. दोनों की ड्रेसअप एक दूसरे को कंपिट करती दिखी.



Rab Bhut khusiya deve 




wishing you both a partnership of lifetime


'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: