विराट कोहली ने बताया- क्यों भारत नहीं, विदेश में पसंद है अनुष्का का साथ virat with anushka at australia open match
विराट कोहली और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए भारत में फैंस की बड़ी तादाद के चलते यह सब कर पाना मुमकिन नहीं है.
माउंट माउंगानुइ: क्रिकेट के मैदान पर कामयाबी की नई परिभाषा गढ़ते जा रहे विराट कोहलीमैदान से बाहर छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाशते हैं फिर चाहे पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ चांदनी रात में बेंच पर बैठना हो या रोजर फेडरर से खेलों पर गप्पे लड़ाना हो.
कोहली और बाॅलीवुड एक्ट्रेस उनकी पत्नी अनुष्का के लिए भारत में प्रशंसकों की बड़ी तादाद के चलते यह सब कर पाना मुमकिन नहीं है. न्यूजीलैंड जैसे खूबसूरत देश में वह अपनी पत्नी के साथ लंबी वॉक (Walk) पर जाने और कुदरत की खूबसूरती निहारने का पूरा मजा ले रहे हैं.
कोहली ने स्काय स्पोटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा,‘‘ मैं और मेरी पत्नी आम चीजें करना पसंद करते हैं. जैसे कि लंबी वॉक पर जाना.’’
माउंट माउंगानुइ: क्रिकेट के मैदान पर कामयाबी की नई परिभाषा गढ़ते जा रहे विराट कोहलीमैदान से बाहर छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाशते हैं फिर चाहे पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ चांदनी रात में बेंच पर बैठना हो या रोजर फेडरर से खेलों पर गप्पे लड़ाना हो.
कोहली और बाॅलीवुड एक्ट्रेस उनकी पत्नी अनुष्का के लिए भारत में प्रशंसकों की बड़ी तादाद के चलते यह सब कर पाना मुमकिन नहीं है. न्यूजीलैंड जैसे खूबसूरत देश में वह अपनी पत्नी के साथ लंबी वॉक (Walk) पर जाने और कुदरत की खूबसूरती निहारने का पूरा मजा ले रहे हैं.
कोहली ने स्काय स्पोटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा,‘‘ मैं और मेरी पत्नी आम चीजें करना पसंद करते हैं. जैसे कि लंबी वॉक पर जाना.’’
भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘ अगर हम नेपियर जैसी जगह पर हैं जो इतना खूबसूरत है तो एक रात हम मरीन परेड गए जहां बेंच पर बैठकर चांदनी रात का मजा लिया और बस बातें करते रहे.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें छोटी-छोटी चीजें मजा देती हैं क्योंकि हम हमेशा लोगों की नजरों में रहते हैं. हमें इस तरह के पल मिलते ही कहां है? तो जब भी समय मिलता है, हम उसका पूरा लुत्फ उठाते हैं.’’
हाल ही में कोहली और अनुष्का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रोजर फेडरर से मिले और फेडरर को उनकी पिछली मुलाकात भी याद थी. कोहली ने कहा ,‘‘ अद्भुत. मैं उनसे पहले भी मिला हूं लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा. वाह.’’

विराट ने कहा,‘‘ फेडरर ने बताया कि कुछ साल पहले एक नुमाइशी मैच के दौरान मैं उनसे सिडनी में मिला था. मुझे लगा वाह उन्हें मैं याद हूं. मैं बयां नहीं कर सकता कि कितनी खुशी हुई. मैं बचपन से उन्हें खेलते देख रहा हूं. वह महान खिलाड़ी और इंसान हैं.’’

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: